Yusuf

Add To collaction

मजहबों के ठेकेदार

क्या मिलेगा मजहबों को मजहबों से लड़ा कर ।
क्या मिला किसी को किसी का दिल दुखा कर ।।

फकत नफरतों से तो नफरतें बढ़ती है खुदारा ।
पाक साफ मुहब्बत का कुछ तो हक अदा कर ।।

वफाओं से मिला क्या जफाओं का सिला क्या ।
किसी से न वफा रखना किसी से न गिला कर ।।

आज की सियासत से आदमी परेशान बहुत है ।
कही रख दे ना सियासी सब को भौंदू बना कर ।।

दर्द गरीबों का जो कभी महसूस नही करते है ।
हासिल क्या होगा उनकी लम्बी उम्रे दुआ कर ।।

सूरत   नही लोगों की सीरत ही देखना गौतम
जहान में चेहरे दगाबाज है चेहरे भी पढ़ा कर 
               

   9
4 Comments

HARSHADA GOSAVI

01-Apr-2024 09:53 AM

V nice

Reply

Varsha_Upadhyay

31-Mar-2024 11:03 PM

Nice

Reply

Abhinav ji

31-Mar-2024 09:03 AM

Very nice👍

Reply